Site icon shiningbharat.com

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कथा व्यास भगवान शरण बापू ने दी शुभकामनाएं

 

डॉ मोहन कुमार यादव जी को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री पदासीन होने पर राजधानी समाचार न्यूज़ को छिंदवाड़ा जिले में चल रही श्री राम कथा मंच से लोक विख्यात कथा व्यास भगवान शरण बापू ने बताया कि दो पंचवर्षी में कुशल विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रहकर जिन्होंने जनता की सेवा की पावन पवित्र कल कल बहती शिप्रा मां के परम उपासक महाकाल भगवान के कृपा प्राप्त एवं संतों के परम प्रेमी अवंतिका धाम के निवासी डॉक्टर मोहन यादव जी बहुत ही सहज सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है उनके मुख्यमंत्री पदासीन होने पर मैं अपने कथा परीकर ,शिष्य भक्तों की ओर से समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामना देता हूं । एवं व्यास मंच से आशीर्वाद की वे देश प्रदेश के विकाश व सनातन धर्म के लिए पूर्ण ऊर्जा से सतत कार्य करते रहे ।सबको बहुत बहुत शुभ कामना

जय श्री महाकाल,जय श्री राम जय भारत ,,

 

Exit mobile version