Site icon shiningbharat.com

अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से एक लड़के की हो गई मौत

जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के दुर्गा जी मंदिर के पास आज दिनांक 21/09 /2024 को समय करीब 12:30 बजे वाराणसी से शक्ति नगर मार्ग पर दुर्गा जी मंदिर के समीप के टी एम बाइक नंBR03AB5578 से राहुल वर्मा पुत्र उमेश कुमार वर्मा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी दुर्गा स्थान हिलसा थाना हिल्सा जनपद नालंदा बिहार व पीछे बैठी रिचा पुत्री श्री अवधेश कुमार निवासी रथ यात्रा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष जो लखनियां दरी पिकनिक मनाने जा रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया जिससे मोटरसाइकिल सवार राहुल बर्मा व रिचा को गंभीर चोटे आई स्थानीय जनता के सहयोग से सी एच सी अहरौरा नगर लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा चेक अप के बाद राहुल वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया व रिचा को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया इसी दौरान मृतक मृतक के मित्र यश त्रिपाठी द्वारा एंबुलेंस 108 की सहायता से रिचा को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी चले गए व मृतक के शव को चुनार मर्चरी हाउस भेजवाया गया तहरीर मिलने पर आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है चौकी प्रभारी अहरौरा नगर अभी तक किस गाड़ी से टक्कर लगा इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन प्रशासन द्वारा आस पास के सी सी टी वी कैमरा चेक करने का प्रयास किया जा रहा था जिससे संभावना है कि गाड़ी का पता लगाया जा सकता है।

ई खबर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट 

Exit mobile version