Site icon shiningbharat.com

रवीना स्टारर ‘पटना शुक्ला’ मूवी में दिखेगी भोपाल की झलक:राजधानी की कई लोकेशन पर हुई शूटिंग; 29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। वह यहां अपनी अप कमिंग मूवी ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान शूटिंग से मिली फुर्सत के पल उन्होंने खुद के साथ बिताए। इस बीच वह राजधानी की सड़कों पर फुल मस्ती में नजर आईं। कभी बच्चों और फैंस के बीच रहीं, तो कभी भोपाल की खूबसूरती निहारती नजर आईं।

रवीना टंडन जल्द फिल्म पटना शुक्ला में दिखाई देने वाली हैं। इस मूवी में वह एक्ट्रेस तन्वी नाम की वकील का किरदार निभा रही हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने किरदार के लिए पटना लहजा सीखा। साथ ही बताया कि वह किरदार के संघर्षों से भी मेल खाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वह जल्द ही फिल्म पटना शुक्ला में दिखाई देने वाली हैं। उनकी यह मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म में एक्ट्रेस तन्वी नाम की वकील का किरदार निभा रही हैं।

अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने किरदार तन्वी शुक्ला के बारे में खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने किरदार के लिए पटना ‘लहजा’ सीखा और साथ ही वह किरदार के संघर्षों से भी मेल खाती हैं।

तन्वी से जुड़ीं रवीना टंडन

हाल ही में आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन  ने बताया कि वह न केवल अपने पटना शुक्ला किरदार तन्वी से जुड़ीं, बल्कि उनसे प्रेरणा भी ली और उनके संघर्षों की प्रतिध्वनि भी की। एक्ट्रेस ने कहा, “तन्वी शुक्ला एक ऐसा किरदार है, जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा।

मैं तन्वी जैसे कई लोगों से मिली हूं, इसलिए मेरा किरदार परिचित लगा और मैं तुरंत उसकी कहानी से जुड़ गई। जिस तरह से वह काम और जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती है, मैं सच में उसके संघर्षों से मेल खाती हूं”।

मानसिकता को समझने में समय बिताया

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “तन्वी की जड़ें शहर में हैं। इसलिए मैंने पटना ‘लहजा’ और लोगों की मानसिकता को समझने में समय बिताया। साथ ही एक्ट्रेस ने यह उम्मीद जताई कि तन्वी की कहानी देखने के बाद कई महिलाएं प्रेरित महसूस करेंगी, क्योंकि इतनी कठिनाइयों के बावजूद वह पटना शुक्ला में जो सही है उसके लिए लड़ती रही”।

कब रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म में रवीना टंडन के अलावा दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, जतिन गोस्वामी, अनुष्का कौशिक, चंदन रॉय सान्याल और मानव विज समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। यह फिल्म 29 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version