Site icon shiningbharat.com

संकुल प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया के साथ ही आठ शिक्षक शिक्षिकाएं हुए सम्मानित ।

देवास पीपलरावां। गत दिवस शिक्षक दिवस के अवसर सोनकच्छ क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा पुष्पगिरी सोनकच्छ में विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें शासकीय बालक उमावि संकुल पीपलरावां के प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया, धंधेड़ा शिक्षिका श्रीमती प्रियंका व्यास, राजेंद्र रघुवंशी डांगी, प्रधान अध्यापक करण सिंह सिंदल, श्रीमती संगीता पटीदार, भोलाराम भार्गव, बाबूलाल मलवीय आदि अन्य शिक्षक गणों का उत्कृष्ट सेवाओ के लिए विधानसभा के श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।अंगोरिया कि सम्मान पर शिक्षक गणो द्वारा हर्ष व्यक्त किया।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

Exit mobile version