Site icon shiningbharat.com

500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो, 2 किलो सोना लेकर ठग हो गए फुर्र

गुजरात: अहमदाबाद में एक ज्‍वेलर्स से कुछ लोगों ने 2 किलो से ज्‍यादा सोना लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा। लेकिन ज्‍वेलर्स के पैरों तले तब जमीन खिसक गई, जब उसने देखा कि नोटों के ऊपरे महात्‍मा गांधी की जगह बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर का फोटो छपा था। अहमदाबाद के सीजी रोड पर फर्जी आंगड़िया फर्म मामले में अभिनेता अनुपम खेर की फोटो लगी 500 रुपये की 26 गड्डियां देकर तीन लोग 1.90 करोड़ रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन तीनों लोगों का पता लगा रही है।

ई खबर मीडिया के लिए मदन परिहार की रिपोर्ट 

Exit mobile version