Site icon shiningbharat.com

स्कूटी पर पत्नी को बिठाकर वोट देने पहुंचे अरिजीत सिंह:लग्जरी से ज्यादा कम्फर्ट पर दिया ध्यान; देश के सबसे महंगे सिंगर्स में शुमार हैं

देश के सबसे महंगे सिंगर्स में शुमार अरिजीत सिंह स्कूटी चलाकर वोट देने पहुंचे। वे अपनी पत्नी कोयल रॉय को बैक सीट पर बिठाकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे। अरिजीत ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वोट डाला। यह वीडियो अपने आप में बहुत खास है। अरिजीत ने यहां लग्जरी से ज्यादा कम्फर्ट पर ध्यान दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स अरिजीत सिंह की सिम्प्लिसिटी की तारीफ कर रहे हैं।

वोट डालते हुए अरिजीत की यह तस्वीर देखिए..

अरिजीत ने वोट डालकर स्याही लगी उंगली भी दिखाई।

अरिजीत सिंह नॉर्मल आउटफिट में पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। वोट डालने के बाद उन्होंने उंगली में लगी स्याही भी दिखाई। उनकी वाइफ कोयल भी सलवार कमीज में पहुंची थीं।

साधारण स्कूटी पर बैठकर वोट देने पहुंचे
देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। कल तीसरे फेज का इलेक्शन था। सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अरिजीत सिंह भी वाइफ के साथ वोट देने पहुंचे। बता दें, अरिजीत ने 2014 में अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की थी।

देश के सबसे महंगे सिंगर्स में शुमार अरिजीत
अरिजीत आज के डेट में सबसे महंगे सिंगर हैं। DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत एक गाने के लिए 25 लाख रुपए लेते हैं। वहीं कन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए तकरीबन 1.5 करोड़ लेते हैं। इसके अलावा शादियों में परफॉर्म करने के लिए लगभग 5 करोड़ चार्ज करते हैं।

अरिजीत सिंह पिछले 16 साल से ज्यादा समय से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर में 650 से ज्यादा गाने गाए हैं।

Exit mobile version