Site icon shiningbharat.com

अलनूर मस्जिद में सी सी टी वी केमरे लगे ।

देवास। पीपलरावां । गत दिवस समीपस्थ ग्राम धंधेड़ा में मुस्लिम समाज द्वारा अपने समाज की अलनूर मस्जिद में सीसीटीवी केमरे लेंस होने से पूरे मुस्लिम समाज में खुशी की लहर छा गई है अब कोई भी असामाजिक लोग मस्जिद में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, सिर्फ नवाजी मुस्लिम समाज के व्यक्ति ही मस्जिद में प्रवेश कर सकेंगे । पूरे गांव में भी निगरानी हो सकेगी क्योंकि मस्जिद के पास से गुजरने वाला रास्ता गांव का मेंन रास्ता होने के कारण जो भी व्यक्ति गांव में पवेश
करता वह कैमरे में कैद होकर रह जाएगा इससे पूरे गांव में खुशी की लहर छा गई है। अब कोई भी व्यक्ति मुस्लिम समाज के व्यक्ति पर आक्षैप नहीं लगा पाएंगे । वही गांव वासियों का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने काम किया है वह काबिले तारीफ है जो भी मस्जिद के सामने से निकलेगा शादी का जुलूस हुआ या मोहर्रम का जुलूस सब कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगा। यहां के मुस्लिम समाज के अकरम खा,तयब खा,शारूक खा,जाकिर, रिजवान, इकबाल,जहुर खा, वसिम खा,आजम खा,आशीक खा,अशवाक,कलाम आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Exit mobile version