Site icon shiningbharat.com

सभी शासकीय कार्यालय एवं स्कूलों में किया गया ध्वजा रोहण ।

देवास पीपलरावां । गत 15 अगस्त 2024 को नगर सहित संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया । नगर परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष कविता शर्मा ने व थाना पीपलरावां पर थाना प्रभारी के एस गहलोत, शासकी़य महाविद्यालय में प्राचार्य संजय खेड़े, हायरसेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया, कन्या हाई स्कूल में प्राचार्य शिवेशचंद्र धाकड़, बालक प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में करण सिंह सिंदल, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीयध्वज तिरंगा लहरा गया वही कन्या हाई स्कूल एवं संस्कार कान्वेंट स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा था ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

Exit mobile version