Site icon shiningbharat.com

भारत ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, कानपुर टेस्ट 7 विकेट के विशाल अंतर से जीता

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Bangladesh vs India LIVE: भारत-बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। यह जीत किसी करिश्माई जीत से कम नहीं रही, क्योंकि मैच के शुरुआती तीन दिन खराब रोशनी और बारिश के चलते प्रभावित रहे।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से मात दी। दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़े। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट सीरीज में कुल 11 विकेट चटकाए।

दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 233 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 285/9 पर पारी घोषित कर दी। फिर दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 146 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में 95 रन के लक्ष्य का टीम इंडिया ने आसानी से पीछा कर लिया। भारत ने कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज की।

Exit mobile version