Nationalअखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ जिला बुलंदशहर की हुई बैठक

अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ जिला बुलंदशहर की हुई बैठक

अनूप शहर । भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ जनपद बुलंदशहर की जिला बैठक जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में उनके छोटी काशी अनूपशहर अवस्थित आवास पर हुई।
जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि संगठन की सदस्यता का अभियान गतिमान है जिसके क्रम में जिले के हर ब्लॉक, नगर एवं गांव में संगठन की टीम खड़ी करनी है। सदस्यता अभियान को तेजी से आगे बढ़ाना है। “हर स्नातक हमारा सदस्य” की अवधारणा पर आगे बढ़ते हुए कार्य करना है।
जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ पूर्णतया अराजनैतिक संगठन है जो स्नातकों की समस्याओं को विभिन्न प्लेटफार्म पर समय समय पर उठाता रहता है। ए०बी०आर०एस०एस० का उद्देश्य राष्ट्र उन्नति एवं सामाजिक समरसता की भावना से परिपूर्ण तथा देश के स्नातकों को समुचित दिशा व दशा प्रदान करने तथा उनके हक की आवाज बुलंद करने के लिए कार्य करना है। संघ स्नातक युवाओं को जोड़कर उनके हितार्थ पृष्ठभूमि तैयार करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उचित मार्गदर्शन भी करता है ताकि युवाओं के राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण सहयोग से राष्ट्र आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके। ए०बी०आर०एस०एस० स्नातक युवाओं को सुसंस्कार व शिष्टाचार के सदमार्ग पर चलने हेतु प्रशिक्षण कैंप एवं कार्यशाला आयोजित कर उनके स्वाध्याय, स्वावलंबन व सम्मान के लिए सदैव कृत संकल्पित है। अतः स्नातकों के कल्याण के लिए एक सशक्त मुहिम चलाना भी संघ का ही उद्देश्य है।
इसके साथ ही एमएलसी चुनाव में भी स्नातकों को उनके अधिकार व कर्तव्यों का बोध कराते हुए उनका सटीक मार्गदर्शन कर जागरूक करने हेतु संघ कटिबद्ध है ताकि सही एमएलसी चुने जा सके हैं जो कि राष्ट्र उत्थान में अपनी सम्यक भूमिका का निर्वहन करने के साथ-साथ स्नातकों के हित में सकारात्मक कार्य कर सकें।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने की तथा संचालन महामंत्री रामबाबू सिंह ने किया, बैठक में जिला कोषाध्यक्ष विकास सूर्यवंशी, जिला आईटी प्रभारी मोहित राज रावल, जिला मंत्री प्रवीण गुप्ता , सी० पी० सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More From UrbanEdge

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर पहली बार...

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता...
- Advertisement -spot_img