Site icon shiningbharat.com

थाना प्रभारी के एस गेहलोत वह स्टाफ ने थाना प्रांगण में किया वृक्षारोपण

देवास  : पीपलरावां आज प्रातः 10:00 बजे भारत शासन के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में सभी थानों पर वृक्षारोपण किया जावे इसी तार तम्य में आज पीपलरावां थाना प्रांगण में थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत ने वृक्षारोपण किया जिसमें आम, नीम, पीपल, जामुन, इमली एवं अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर पूर्व सरपंच घटिया कला महेश ,प राय सिंह सेंधव पत्रकार अंबाराम शिंदे, उप निरीक्षक जटिया, प्रधान आरक्षक विकास पटेल आदि थाना स्टाफ उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

Exit mobile version