Nationalविदेश भेजने के नाम पर रिश्तेदार सोनू ने की छ: लाख की...

विदेश भेजने के नाम पर रिश्तेदार सोनू ने की छ: लाख की ठगी, महिला ने मांगे पैसे तो जड़ा थप्पड़ !

गोंडा: मामला यूपी के गोंडा जिले का है। सूफी(30) नाम की महिला से उसके रिश्तेदार सोनू ने वीजा के नाम पर छ: लाख रूपये ठगें। यह ठगी अगस्त माह में हुई। महिला अपने पति से मिलने के लिए पास्पोर्ट-वीजा बनवाना चाहती थी। सूफी(30) के पति विदेश सउदी अरब में रहते हैं। उनके पति पिछले सात सालों से घर वापस नहीं आए हैं।

सूफी के तीन बच्चियां हैं। सूफी अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के सुदूर गांव बरबरपुर में रहती हैं। घर से दूर रह रहे पत्ति फैयाज अहमद के कई सालों से वापस नहीं आने पर सूफी को पत्ति से मिलने की खातिर विदेश जाने की इच्छा हुई।

सूफी के रिश्तेदार भाई सोनू ने वीजा बनाने की बीड़ा उठाई थी। सोनू ने सूफी को झांसा देकर गूगल पे पर छोटे-छोटे रकम में कई दफे ट्रांजैक्सन करवाकर पुरे छ: लाख ठग लिए। सूफी के साथ मोहम्मद जब्बर भी साउदी अरब जाना चाहते थें। उनकी पासपोर्ट बन चुकी थी। लेकिन सोनू ने वीजा के लिए छ: लाख रूपये ठग लिए।

 

पास्पोर्ट और वीजा क्या है

बता दूं कि पासपोर्ट एक भारतीय नागरिकता की पहचान के रूप में दस्तावेज जारी करती है। ये पहचान विदेश जाने के लिए भारत सरकार हर तरह के नागरिक को जारी करती है। जबकि वीजा विदेशों में इस दस्तावेजों पर मुहर, साक्षात्कार या आवेदन देकर बनवाई जाती है।

सोफी जब सोनू से मिलने गई और पास्पोर्ट-वीजा की बात की तो उलटे थप्पड़ जड़ दिया। महिला समझ गई की उसने मेरे साथ जबरन पैसे लेकर मेरा काम नहीं कर रहा।

बता दूं कि सोनू यूपी के जिला बैरहरी, थाना जरूअल के हरसंडा गांव का है। इसके बाद सोफी पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज की। पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा है कि हम सोनू की छान-बिन कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More From UrbanEdge

रायन एज्युकेशन स्कूल, जयपुर ने सीबीएसई कक्षा 10 में 100% परिणाम प्राप्त किया

सभी 22 विद्यार्थियों के अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने...

पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व और सेना के शौर्य के सम्मान में उमड़ा सोनीपत

भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया और भाजपा प्रदेश...

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर पहली बार...
- Advertisement -spot_img