Site icon shiningbharat.com

हर नारी का सम्मान, सुरक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है टी आई गहलोत ।

देवास पीपलरावां।  नारी की सुरक्षा व सम्मान सम्पूर्ण समाज का उत्तरदायित्व है इस कार्य में कानून व पुलिस सदैव आपके साथ है। आपराधिक गतिविधियों की सूचना हमें देकर आप पुलिस मित्र बने। यह बात सशिम में आयोजित विद्यार्थी संवाद व रक्षाबन्धन उत्सव में टीआई कमलसिंह गेहलोत ने कही।
टीआई ने बच्चों को सोशल मीडिया के उपयोग, सायबर क्राइम, बाल एवम महिला सुरक्षा कानून की जानकारी देते हुए बच्चों द्वारा पूछे प्रश्नों के रोचक जवाब दिए। । कन्या भारती की बहिनों ने पुलिस तथा अतिथियों को रक्षासूत्र बांधे। प्राचार्य चिंतेश नागर ने अतिथि परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत मे कक्षा 9 से 12 तक की बहिनों ने भैयाओं को तिलक लगाकर राखियाँ बांधी। महिला आरक्षक शीतल ठाकुर व पूजा विश्वकर्मा सहित आचार्य परिवार मौजूद था। संचालन अनिल राठौर ने किया।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Exit mobile version