Site icon shiningbharat.com

नगर परिषद द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा

देवास पीपलरावां । गत दिवस मंगलवार को भारत शासन के आदेश अनुसार नगर पीपलरावां में नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता शर्मा एवं सीएमओ श्री चेतन चौहान के नेतृत्व में नगर परिषद से एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जो बस स्टैंड इतवारिया बाजार मढ़ी मंदिर होकर वापस नप पर समाप्त हुई रेली में स्कूली बच्चे भी हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे तिरंगा यात्रा में अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षद देवनारायण शर्मा अशोक वर्मा, रामलालअंगोरिया, धर्मेंद्र झाला, शेषनारायण नाहर, रमेश बेरागी आदि सम्मिलित हुए ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Exit mobile version