Businessशीर्ष 500 निजी कंपनियों का मूल्यांकन देश के जीडीपी का 71 प्रतिशत,...

शीर्ष 500 निजी कंपनियों का मूल्यांकन देश के जीडीपी का 71 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी टॉप पर

सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.65 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। आरआइएल का मूल्यांकन दूसरे स्थान की कंपनी टीसीएस से करीब तीन लाख करोड़ रुपये अधिक है। एचडीएफसी बैंक 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) की अगुआई में देश में निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों का मूल्यांकन 2,800 अरब डालर या 231 लाख करोड़ रुपये है। यह राशि सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के सामूहिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है। साथ ही यह राशि भारत के जीडीपी का करीब 71 प्रतिशत है।

HDFC बनी तीसरी सबसे मूल्‍यवान कंपनी

हुरुन इंडिया-एक्सिस बैंक-2023 की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.65 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। आरआइएल का मूल्यांकन दूसरे स्थान की कंपनी टीसीएस से करीब तीन लाख करोड़ रुपये अधिक है। एचडीएफसी बैंक 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की और विदेशी कंपनियां नहीं हैं शामिल

सूची में 52 कंपनियां एक दशक से भी कम पुरानी हैं और सबसे पुरानी कंपनी ईआइडी-पैरी (235 साल) है। निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों की सूची में सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध दोनों कंपनियां शामिल हैं। इनमें हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां और विदेशी कंपनियां शामिल नहीं हैं।

70 लाख से ज्‍यादा लोगों को रोजगार देती हैं ये कंपनियां

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि इन कंपनियों ने वर्ष में 13 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है और उनकी संयुक्त बिक्री 952 अरब डालर है। एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा कि ये कंपनियां 1.3 प्रतिशत या 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More From UrbanEdge

रायन एज्युकेशन स्कूल, जयपुर ने सीबीएसई कक्षा 10 में 100% परिणाम प्राप्त किया

सभी 22 विद्यार्थियों के अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने...

पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व और सेना के शौर्य के सम्मान में उमड़ा सोनीपत

भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया और भाजपा प्रदेश...

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर पहली बार...
- Advertisement -spot_img