Entertainmentतारा सिंह नहीं सकीना करती विलेन का खत्मा:अमीषा पटेल बोलीं- डायरेक्टर ने...

तारा सिंह नहीं सकीना करती विलेन का खत्मा:अमीषा पटेल बोलीं- डायरेक्टर ने आखिरी वक्त में बदला फिल्म का क्लाइमैक्स; 2023 में आई थी गदर-2

फिल्म ‘गदर 2’ 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘गदर 2’ के क्लाइमैक्स को लेकर नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के क्लाइमैक्स में उनका मुख्य रोल था, लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें बिना बताए बदलाव कर दिया गया।

दरअसल, एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूट्यूब का लिंक शेयर किया और लिखा, ‘क्या यह सच है कि गदर 2 में सकीना का किरदार विलेन को मारने वाला था?’ इस पर अमीषा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘हां, निर्देशक अनिल जी ने मुझसे कहा था कि क्लाइमैक्स में सकीना विलेन को मारेगी। लेकिन क्लाइमैक्स मेरी जानकारी के बिना बदल दिया गया।
अमीषा ने आगे लिखा, ‘हालांकि, अब जो हुआ सो हुआ। अनिल जी मेरे परिवार जैसे हैं, और मुझे यकीन है कि उन्हें भी इसका अफसोस होगा। ‘गदर 2’ ने तो पहले ही इतिहास रच दिया है। अब आगे बढ़ने का वक्त है।’

बता दें कि, इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा था, ‘शूटिंग के दौरान ज्यादातर समय मैं अनिल शर्मा से बात नहीं करती थी। मुझे जो कुछ भी बताना होता था, वो मुझे उनके असिस्टेंट डायरेक्टर के माध्यम से ही बताया जाता था। हमारे बीच क्रिएटिव डिफरेंस होते थे और यह सिलसिला चलता रहा। हम लड़ते थे और फिर सुलह कर लेते थे।’

- Advertisement -spot_img

More From UrbanEdge

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर पहली बार...

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता...
- Advertisement -spot_img