Site icon shiningbharat.com

सीदेवाही तहसील के वॉटर एटीएम बने शोपीस, नगरपंचायत की अनदेखी

सीदेवाही तहसील मे जगा जगा मे वाटर एटीएम लाखो की लागत से वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन वॉटर एटीएम का बेहाल हो चुका है जिसे जनता को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है जो की खराब होने से कारण जनता मजबूर है आपको बताते की जगा जगा शासन द्वारा ग्रीष्मकाल को देखते हुए वाटर एटीएम का निर्माण कराया गया था आज पूरी तरह का लोगो का एज्युएटाईट का घर बन गया है

आज प्यासी जनता ग्रीष्मकाल मे पाणी के लिए तरस रही है प्रशासन द्वारा लाखोकी लागत असे वाटर एटीएम नही चल पाई है अब देखना ये होगा कब तक वॉटर एटीएम सुधार हो पायेगी और कब तक ग्रीष्मकाल गुजरने से पहिले जनता को पानी की सुविधा कब हो पायेगी

ई खबर मीडिया के लिए विशांत लोखंडे की खबर

Exit mobile version