आज की हमारी ख़बर है मुजफ्फरपुर जिले के विक्रम कुमार की दर्द भरी कहानी।
दोस्तों, विक्रम कुमार की शादी अभी एक महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी। उनकी पत्नी का नाम है अनु, जिसे प्यार से अस्मा भादो भी कहा जाता है। लेकिन अब विक्रम के जीवन में खुशियों की जगह मायूसी ने ले ली है। शादी के कुछ दिनों बाद ही अनु अपने मायके चली गई और अब वापस आने से मना कर रही है। विक्रम का कहना है कि अनु के माता-पिता उसे ससुराल नहीं भेजना चाहते।
विक्रम ने मीडिया के माध्यम से अनु से भावुक अपील की है। विक्रम कहता है कि वह अपनी पत्नी के बिना नहीं जी सकता। उसने कहा, ‘अनु, अगर तुम मुझे सुन रही हो, तो प्लीज वापस आ जाओ। मेरे माता-पिता भी तुम्हें बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।’
अब सवाल ये है, क्या अनु वापस लौटेगी? क्या विक्रम और अनु का रिश्ता फिर से जुड़ पाएगा? दोस्तों, इस खबर पर हमारी टीम नजर बनाए हुए है और हम आपको इससे जुड़ी हर अपडेट देते रहेंगे।
क्या है पूरा मामला?
विक्रम की पत्नी अनु ने घर आने से किया इनकार, विक्रम ने मीडिया से लगाई गुहार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बुचाहा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय विक्रम कुमार, जिनके पिता का नाम रामकृष्ण है, की शादी एक महीने पहले अनु (घरेलू नाम अस्मा भादो) नाम की लड़की से हुई थी। विक्रम ने बताया कि शादी के बाद अनु अपने मायके गई, लेकिन अब वापस आने का नाम नहीं ले रही है। विक्रम के अनुसार, अनु के माता-पिता, जय नारायण राम और रूना देवी, उसे अपने ससुराल आने से मना कर रहे हैं। अनु बिहार के हथौड़ी गांव की रहने वाली है।
विक्रम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी अनु से बेहद प्यार करता है और उसके बिना नहीं रह सकता। विक्रम के माता-पिता भी अनु को बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और अगर वह ससुराल आना चाहे तो उसे पूरा सम्मान मिलेगा।
विक्रम ने मीडिया के माध्यम से अनु से भावुक अपील करते हुए कहा, हमारा शादीशुदा जीवन शुरू हो सके, इसके लिए वह मेरे पास आकर मेरे घर रहने लगे।
विक्रम की इस अपील के बाद अब देखना होगा कि अनु और उसके परिवार की क्या प्रतिक्रिया होती है।अगर आपको यह वीडियो पसंद आई हो, तो इसे लाइक और शेयर करें, और हमारे चैनल ई खबर को सब्सक्राइब करना न भूलें। हम आपके लिए लाते रहेंगे ऐसी ही ताजा खबरें और दिल छू लेने वाली कहानियां। धन्यवाद!